प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा के बच्चों ने किया पौधरोपण
सुल्तानपुर।जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा ग्राम सभा के प्रार्थमिक विद्यालय पर बच्चों और शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर सहायक शिक्षक दिव्यांश विक्रम सिंह, पुनीत सिंह और अन्य शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर फल दार और छायेदार वृक्ष लगाए इस मौके कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा वृक्ष है तो जीवन है अगर स्वच्छ हवा और शुद्ध पानी मिलेगा तभी जीवन स्वस्थ रहेगा ।
जिसके लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के बाद उसकी सेवा बच्चों की तरह करें जिससे लगाया गया वृक्ष एक बड़ा पेड़ बन सके और स्वच्छ हवा मिलती रहे तभी जीवन सुरक्षित होगा इस मौके पर प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा के प्राचार्य लालचंद मौर्या ने कहा कि वृक्ष लगाना हमारी जिम्मेदारी है और लगाए गए वृक्ष की सुरक्षा करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है सभी वृक्ष जरूर लगाएं इस मौके पर शिक्षक केशव प्रसाद मौर्या,दिव्यांश विक्रम सिंह,पुनीत सिंह,देवतादीन और अंशिका यादव,शिवांश सिंह, प्रिंसी तिवारी, अनन्या तिवारी,आर्यन,पवन,यश,अर्पिता मौर्या समेत प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा के सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
Leave a comment