Education world / शिक्षा जगत

सालवी ने नीट में फहराया परचम बढ़ाया क्षेत्र का मान

मार्टिनगंज की सालवी यादव ने नीट में फहराया परचम बढ़ाया क्षेत्र का मान


 दीदारगंज - आजमगढ़ 

 

विकासखंड मार्टिनगंज के अंतर्गत बनगांव निवासी सालवी यादव पुत्री चंद्रशेखर यादव चंदू ने नीट परीक्षा 2024 में 720 में 644 अंक ओ बी सी रैंक 16080 लाकर के जहां मार्टिनगंज क्षेत्र और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया जिसे लेकर के परिवार और क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

 सालवी की प्रारंभिक शिक्षा मार्टिनगंज के एक निजी विद्यालय में इंटर तक की हुई इसके बाद उसने नीट की तैयारी में मन लगाकर पढ़ाई की और परीक्षा  वह अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की इस खबर की सूचना मिलते ही सहयोगी और रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया।

 लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के बधाई दी। सालवी यादव ने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद उनके सहयोग से यह सफलता हासिल हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh