Education world / शिक्षा जगत

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित, टॉपर का...

हाई स्कूल में कुल पास प्रतिशत 89.55। 

हाई स्कूल में बालकों का पास प्रतिशत 86.05% और छात्राओं का 93.40% रहा।

इंटरमीडिएट में कुल पास पास प्रतिशत 82.60 रहा। 

इंटरमीडिएट में बालकों का 77.78% पास प्रतिशत रहा जबकि बालिकाओं का 88.4 2% रहा। 

हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया 

प्राचीन निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा है। 

इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया है। 

शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।

इंटर
1
शुभम वर्मा सीतापुर

विशु चौधरी बरोत बागपत
काजल सिंह अमरोहा
राज वर्मा सीतापुर
कशिश मौर्य सीतापुर
चार्ली गुप्ता सिद्धार्थ नगर
सुजाता पांडे देवरिया


शीतल वर्मा सीतापुर
कशिश यादव रायबरेली
आदित्य कुमार यादव कानपुर नगर

आकांक्षा विश्वकर्मा फतेहपुर
पलक सिंह सिद्धार्थ नगर

हाई स्कूल
1
प्राची निगम सीतापुर
2
दीपिका सोनकर
फतेहपुर
3 पर 4 लोग
नव्या सिंह सीतापुर
स्वाति सिंह सीतापुर
दीपांशी सिंह सिंगर
अर्पित तिवारी प्रतापगढ़


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh