कक्षा एक के छात्र ऋषभ गौतम ने पूरे विद्यालय में हासिल किया सर्वोच्च अंक 99,6%
दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत हैदराबाद बूंदा गांव स्थित यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी का कक्षा एक का छात्र ऋषभ गौतम ने अपनी कक्षा में तथा पूरे एकेडमी में सर्वोच्च अंक 99,6% हासिल कर यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी, एकेडमी परिवार तथा अपने क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया।
ऋषभ गौतम बूंदा गांव निवासी सफाई कर्मी किशुन लाल का पुत्र है जो कि होनहार और कुशाग्र बुद्धी का है ऋषभ गौतम की कामयाबी पर गुरुवार को मार्टिनगंज सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद तथा प्रेमचंद एडवोकेट ने बूंदा गांव स्थित ऋषभ गौतम के घर पहुंच कर ऋषभ गौतम का माल्यार्पण कर मुह मीठा कराया तथा भगवान गौतम बुद्ध जी से प्रार्थना किया कि यह बच्चा आगे भी इसी तरह से आगे भी अच्छे अंक हासिल करता रहे।हम ऐसे माता पिता को धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर किशुन लाल, मनीषा , प्रेमचंद एडवोकेट, सुरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment