Education world / शिक्षा जगत

पीयू में एक्सिस बैंक ने किया प्लेसमेंट ड्राइव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे प्लेसमेंट की प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों  ने प्लेसमेंट के लिए एक्सिस बैंक सोमवार को आई है।  कुलपति प्रो वंदना सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। एक्सिस बैंक द्वारा इस प्लेसमेंट की प्रक्रिया को विभिन्न भागों में विभाजित किया गया।

 प्लेसमेंट प्रक्रिया को शुरू करने से पहले उन्होंने सभी छात्रों के साथ प्री प्लेसमेंट वार्ता की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी कंपनी और वहां के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया, फिर उन्होंने प्लेसमेंट प्रक्रिया प्रारंभ की। पहले एचआर राउंड इंटरव्यू किया गया। इसमें समस्त विश्व विद्यालय में से 90 छात्रों ने सहभागिता ली, जिसमें से 47 छात्रों  ने सफलता प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने अपनी अग्रिम प्रक्रिया की जानकारी दी। इस पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. दीपप्रकाश सिंह,  डा. आलोक दास, डा. अनुराग सिंह, श्याम त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य यत्नदीप दुबे, विकास यादव, नवनीत मौर्य,सरिता सिंह, अनुषा वर्मा, प्रकृति गुप्ता, श्रेया मिश्रा, आकाश कुमार, शुभम कुमार, दिव्यांशु संजय, हरी ओम साहू, शिवांश श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता आदि छात्र उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh