Education world / शिक्षा जगत

यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी में वार्षिक परीक्षा अंक पत्र वितरित


दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के  हैदराबाद  में स्थित यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी में विद्यालय प्रबंधक  द्वारा कक्षा  एल के जी से कक्षा 8 तक के सभी अध्ययनरत  बच्चों  को परीक्षा अंक पत्र वितरित किया गया । प्रबंधक बृजेश यादव ने परीक्षा परिणाम का अंक पत्र देते  कहा कि हमारे एकेडमी 
 के वर्ष 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तीन होनहार बच्चे जिन्होंने पूरे एकेडमी  में  सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है उनमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रुस्तम यादव, द्वितीय स्थान  प्राप्त  करने वाली आयुषी प्रजापति,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक कुमार हैं  जिन्हें क्षेत्र के समाज सेवी जनाब आमिर इफ्तेकार द्वारा 10 हजार रूपए का पुरुस्कार प्रतनिधि सचिन यादव के माध्यम से भेंट किया गया हैं वहीं सचिन यादव ने कहा की हमारे आज के नन्हे मुन्ने होनहार बच्चें आने वाले समय में देश के भविष्य होंगे। इन्हीं में से कोई डाक्टर तो कोई इंजीनियर व वैज्ञानिक बनकर  देश का नाम रोशन करेगा और इन्ही बच्चों में ही हमारे देश का  भविष्य  हैं इस लिए समय समय पर इनका मनोबल बढ़ाना हमारा दायित्व बनता है । एकेडमी के  प्रबंध  समिति के अध्यक्ष  बनारसी यादव ने अभिभावकों के साथ  उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को  मेडल देकर सम्मानित किया  तो  वही प्रधानाचार्य विनोद यादव ने कक्षा एक के छात्र  ऋषभ कुमार के द्वारा  परीक्षा में  94.28% अंक हासिल करने पर उनके अभिभावक किशुन लाल की प्रसंशा करते हुए एकेडमी  में अच्छे मार्क लाने वाले सभी बच्चों को बधाई दी और सभी बच्चों के अभिवावकों से आग्रह किया कि  अपने अपने बच्चों पर आप सभी जरा सा समय निकाल कर ध्यान दें यह होनहार बच्चे आगे बढ़ेंगे । 

जहां विद्यालय संस्थापक दयाराम यादव ने सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सर्वेश यादव,उप प्रधानाचार्य बंदना उपाध्याय ,अध्यापक गीता, अनीता,रमेश ,ओमप्रकाश ,रविंदर सिंह,प्रमोद गुप्ता,संतोष कश्यप,राजेश चौरसिया व अभिभावक गण उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh