मां दुर्गा जी कांवेंट स्कूल दीदारगंज का परीक्षा परिणाम अंक पत्र एवम ट्राफी ,मेडल बच्चों को वितरित
दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील के दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कांवेंट स्कूल अम्बारी मार्ग दीदारगंज में अध्ययनरत नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर उन्हें अंक पत्र मेडल एवम ट्राफी का बितरण प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता एवम स्कूल के प्रबन्धंक मुकेश गुप्ता के द्वारा करके बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।इस अवसर पर शिक्षक राजनाथ यादव, राम कुमार, राहुल गुप्ता,राहुल प्रजापति, रविकांत सोनी, राम बचन मौर्या ,सदन लाल यादव,शैलष, कामरान, अमित गुप्ता, सुनीता यादव, सौम्या, शोआ, गीता, अंशिका, प्रीती, बिंदू यादव के अलावां बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे।
इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय पुष्पनगर में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को अपनी अपनी कक्षा में क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतीय
स्थान प्राप्त करनें वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक शुक्ला प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश के हाथों ट्राफी,मेडल, कापी ,कलम एवम अंक पत्र दिया गया। इस अवसर पर शिक्षक श्याम सेवक चौहान प्रभारी प्रधानाध्यापक, आलोक सिंह, लक्ष्मी
शंकर यादव,अमर दीप भारद्वाज, प्रमोद चौहान, रविन्द्र कुमार, रितु यादव शैलेन्द्र कुमार गौतम, प्रणव मिश्र, जियालाल मौर्य, विकास मिश्रा आदि रहे।वहीं ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश में कक्षा कक्षा छ सात आठ नौ एवम ज्ञारह के कला विज्ञान व वाणिज्य वर्ग में कक्षा में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले बच्चों को अंक पत्र के साथ साथ सम्मानित किया गया इस अवसर पर आर एस एन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Leave a comment