Education world / शिक्षा जगत

सहारनपुर के जिलाधिकारी और यश पाराशर फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर YBWRC ने किया सम्मानित

सहारनपुर।श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र उत्तम अग्रहरि को योगा में रिकॉर्ड बनाने के लिये सहारनपुर के जिलाधिकारी और यश पाराशर फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर YBWRC ने किया सम्मानित 
श्री गुरु राम विश्वविद्यालय के योग और प्राकृतिक चिकित्सक विभाग के एमएससी योगिक साइंस एंड अल्टरनेट थेरेपी के छात्र उत्तम अग्रहरि के नाम योग में पांच विश्व रिकॉर्ड है और नेशनल गोल्ड मेडल विजेता भी है 
जिसके हुनर को ध्यान में रखते हुए श्री गुरु राम राय के समूह के चेयरमैन महाराज देवेन्द्र दास जी महाराज ने आजीवन शिक्षा तथा रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क कर दिया है!
जिसके लिये उत्तम अग्रहरि महाराज जी का धन्यवाद करते हुये कहते हैं कि यदि ऐसे अच्छे हुनर को पहचान मिलता रहा तो एक नीचे तबके का व्यक्ति अपने हुनर से दुनिया में पहचान बना सकता है
इन सब को देखते हुए सहारनपुर के जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र सिंह और आचार्य श्री डा यश पाराशर फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर YBWRC ने उत्तम अग्रहरि का सम्मान किया 
डेढ़ लाख बच्चों ने मिलकर बनाई दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग, लंबाई 7KM, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज जिसमें उत्तम अग्रहरि को रिकॉर्ड अधिकारी के रूप में बुलाया गया था 
डीएम ने बताया कि इस रिकॉर्ड को बनाने मे लगभग 1.5 लाख से अधिक बच्चों ने श्रंखला निर्माण में प्रतिभाग किया है. उन्होंने कहा कि जनपद के अभी 1400 शासकीय विद्यालयों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
YBWRC के Founder And managing director Acharya Shri Dr Yash Parashar ने बताया कि ऐ रिकॉर्ड मतदाताओं में एक ऊर्जा पैदा करेंगा जिससे सहारनपुर के जिलाधिकारी के ८० % वोट प्रतिशत साकार हो सकेगा 
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के चेयरमैन महाराज देवेन्द्र दास जी महाराज ने उत्तम अग्रहरि के आने वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिये शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया !


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh