Education world / शिक्षा जगत

शिव भक्तों का लगा ताता,

देहरादून: आज।हाशिवपुराण का द्वितीय दिवस,आर.बी.एस. एजुकेशनल ट्रस्ट (रजि.)एव राज ग्रुप एण्ड फैमिली (आर. जी.एफ.)शिव महापुराण सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर में पार्थिव शिवलिंग कालखनऊ6ú पूजन कर भक्तों ने इस दिव्य या यज्ञ का लाभ लिया यह यज्ञ अपने आप में अद्भुत अलौकिक अपार संभावनाएं जीवन प्रबंधन जीव आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का दिव्य साधन है कथा वक्ता आचार्य डॉक्टर संतोष खंडूरी ने कहा भगवान शिव समस्त देवों के देव हैं वह त्यागमूर्ति है आशुतोष है निर्विकार  हैं जो गुणों से भरपूर होते हैं वही श्रेष्ठ पूजनीय और अग्रणी होती है महाशिवपुराण में जीवन जीने की अद्भुत संसाधन है भगवान शिव भस्म के महत्व को बढ़ाते हुए यह स्वरूप संसार को संदेश देने वाला है कि व्यक्ति अपने आप को कितना महत्वपूर्ण बना सकता है वह उसके विचारों पर चिंतन पर कार्यशैली पर सद्गुणों पर निर्भर करता है यह कथा जीवन को बदलने वाली है अर्थात चमत्कारी है शिव कथा जीवात्मा को यदि समझ में आ जाए तो वह उसके असली रूप में उसे प्रकट कर देती है इसलिए हर व्यक्ति को सत्य के साथ जीवन यापन करना चाहिए रुद्राक्ष का महत्व बताते हुए कहा एक मुखी से 14 मुखी तक रुद्राक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण है जो समस्त रोगों के निदान और भय से मुक्ति प्रदान करने वाले हैं शिव शब्द संपन्नता का प्रतीक है यदि आपको जीवन में संपन्न ता चाहिए तो ओम नमः शिवाय का निरंतर जप करने से अद्वितीय लाभ होता है.

आज की कथा हजारों भक्तों ने कथा भक्ति के साथ आनंद लेते हुए भाव विभोर हुए
कथा में योगेंद्र पुंडीर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, नरेंद्र खत्री ,कृष्ण, अवतार ,कॉल राजेश सेन,विनोद पवार ,चंपा महाजन अनिता मल्होत्रा, कांता, चावला व मनोज ओबरॉय ,पंडित राजेंद्र सेमवाल शास्त्री ,बड़े पुजारी कृष्णा प्रसाद , पंडित माधव, दिनेश गौतम ,राजू उपाध्याय, राजू ममगाईं, रोहित, नवानी रवि भाटिया आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र पुंडीर ने सभी लोगों को वृक्ष बाटे कहा आज शिव प्रकाश जी का जन्म दिवस भी है जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सभी लोग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाएं और कथा में आए हुए सभी लोगों को एक-एक वृक्ष दिए गए रविंदर रविंद्र थापा , हेमंत कुमार कुशवाह,अजय कुशवाह,रवि सैनी, हिमांशु शर्मा, मनोज देवी, संकेत सैनी,अंकित, साकेत पाण्डेय।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh