Education world / शिक्षा जगत

जौनपुर का लाल बना उत्तराखंड का जज

जौनपुर:जनपद जौनपुर के ग्राम द्रोणीपुर निवासी सुभाष चंद्र मिश्र के पुत्र अभिषेक मिश्र का चयन उत्तराखंड में सिविल जज के पद पर हुआ है ये ख़बर आते हैं गांव में खुशी की लहर है लगातार मित्रों और सगे संबंधियों के बधाई संदेश पहुंच रहें हैं पिता सुभाष चंद्र मिश्र जौनपुर के राज कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात हैं अभिषेक के पिता सुभाष चंद्र मिश्र और माता माया मिश्र एक एक बार निर्विरोध प्रधान रह चुके हैं

एक बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटे अभिषेक ने शुरुआती शिक्षा ग्रामीण परिवेश में की फिर राजा कृष्णदत्त इंटर कॉलेज जौनपुर से इंटरमीडिएट

पास किया इसके बाद अभिषेक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी, एलएलएम पास किया तथा इस दौरान

छात्रसंघ में पदाधिकारी भी रहें वर्तमान में पीएचडी लखनऊ विश्वविद्यालय से जारी है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस परिणाम में अभिषेक चंद्र मिश्र 8वें स्थान पर रहे।

उनके पिता सुभाष चन्द्र मिश्र बताते है की ' परिवार में पढ़ाई के अच्छे माहौल के लिए उन्होंने कुछ नियम निर्धारित किए थे और अभिषेक की लगन को देखते हुए ये जरूरी भी था (ये कहते हुए उनका गला भर आया)

उनके चयन की ख़बर के बाद उनके करीबी मित्र प्रतीक तिवारी बताते हैं की " अभिषेक शुरू से ही पढ़ने में अव्वल थे और सीमित संसाधनों के बावजूद कभी हार नहीं मानी, कुछ एक परीक्षा परिणामों में माइनर अंतर से पिछड़ने के बाद भी उनके आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh