तिलकधारी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ देव ब्रत विज्ञान भूषण पुरस्कार से सम्मानित : जौनपुर
जौनपुर। जीवाजी विश्विद्यालय ग्वालियर में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन "पर्यावरण एवं समाज" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 23 एवम 24 दिसम्बर 2022 को सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी में भारत वर्ष के सभी प्रान्तों, एवम नौ देशों के शिक्षा विद, शोधछात्र, चिकित्सक, इंजीनियर, समाजसेवी प्रतिभाग किये। संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाले विद्वत जनो को विभिन श्रेणी के पुरस्कार दिए गए। इसी क्रम में नेशनल डियासस्टर मैनेजमेंट नई दिल्ली गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का गौरव तिलक धारी महाविद्यालय, जौनपुर के प्राणि विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ देव ब्रत मिश्र को प्रोफेसर अविनाश तिवारी कुलपति जीवाजी विश्विद्यालय, प्रोफेसर साहित्य कुमार नागर कुलपति राजा मान सिंह संगीत कला विश्विद्यालय ग्वालियर, एवं प्रोफेसर संतोष कुमार निदेशक नेशनल डियासस्टर मैनेजमेंट नई दिल्ली, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ मिश्र को विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार, जैव विविधता ,पर्यावरण, एवम आपदा प्रबंधन पर कार्य करने एवम जन मानस को जागरूक करने के लिए मिला।। डॉ मिश्र अब तक पन्द्रह अंतरराष्ट्रीय ,पचास से अधिक राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान दे चुके है ।डॉ देव ब्रत को दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवम अंतर राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। डॉ मिश्र का तिरपन शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय ,यु जी सी केयर, स्कोपस जनरल में छप चुके है। छः पुस्तकें प्रकाशित है। डॉ देव ब्रत शिक्षा के क्षेत्र के अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में समय समय पर अपनी सहभागिता देते रहते है।
Leave a comment