राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा में बाईस बैच के छात्राध्यापको का पांच दिवसीय योग सत्र प्रारंभ
शाहगंज जौनपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ताखा स्थित राम अवध कृषक गन्ना कृषक पीजी कॉलेज में बीएड सत्र २०२२ के योगा सत्र की शुरुवात आज गुरुवार को सुबह ११बजे प्रारम्भ हुआ ,कर्मक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधाकर सिंह रहे। बतौर योग प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी व अजेंद्र योगी रहे।
एक बार फिर बतादें कि, राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज में बीएड सत्र २२के प्रथम सेमेस्टर में अनिवार्य योगा का शिविर सत्र आज यानी गुरुवार को शिविर प्रारंभ हुआ, जिसमे योगा के प्रति छात्राध्यापको को योग की आठों अनुष्ठानों का विधिविधान से चर्चा करते हैं योग प्रशिक्षक जितेंद्र योगी ने प्राणायाम, भ्रामरी, बटरफ्लाई, तुला आसन, कपालभाती, अनुलोम विलोम व सूर्य नमस्कार महा योग तथा पश्चिमोदासन आदि विधियों का ज्ञान दिया।
मुख्यातिथि प्राचार्य सुधाकर सिंह ने शिविर व छात्राध्यापको को संदेश देते हुए बताया कि,"योग की अनिवार्यता प्रशिक्षु के जीवन में उत्तम मार्ग स्थापित करेगा आने वाले समय में यह रोजगार का व्यापक क्षेत्र भी स्थापित होगा". वहीं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि,"यह शिविर बीएड के प्रथम सेमेस्टर में अनिवार्य है समस्त बीएड छात्र छात्राओं की उपस्थिति को भी अनिवार्य किया गया है, यह शिविर छात्राध्यापकों में उचित स्वास्थ्य लाभ के प्रति अग्रसर के साथ शिक्षण के इस प्रशिक्षण में व्यापकता लायेगा।
योग शिविर का संचालन बीएड प्रवक्ता डॉ महेन्द्र प्रताप यादव ने किया,इस मौके पर बीएड विभाग के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार यादव, डॉ छोटे लाल यादव, डॉ संदीप कुमार यादव, डॉ विपिन कुमार वर्मा व योग प्रशिक्षु में चन्द्रशेखर मौर्य, शिवम,विवेक,राजू, यशवंत,अनिल,राहुल, प्रिया, श्रेया, शिवाली,रीमा आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment