"किसी भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।तब जाकर सफलता मिलती हैं।"-नीट परीक्षा पास करने वाले मोहम्द सिब तैन रजा
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भरौली टोडर गांव के निवासी मोहम्मद सिब तैन ने नीट की परीक्षा अव्ववल नम्बर से पास की है।घर पर परिजनों के साथ साथ क्षेत्र वासियो द्वारा घर पर पहुंच कर बद्ध दे रहे हैं।वही ग्रामीणों का कहना गांव में पहली बार किसी नीट की परीक्षा पास की है।मोहम्मद सिब तैन पांच भाईयो में तीसरे नम्बर पर है।पिता का साया बहुत पहले सर से उठ गया है।घर पर एक बूढ़ी मा है। गरीबी के हालत में किसी तरह कानपुर रहकर तैयारी किया हूँ।14 घण्टे पढ़ाई करके तैयारी की है।प्राइमरी की शिक्षा मदरसा गांव से की है।वही जूनियर हाईस्कूल एक प्राइवेट स्कूल कोयलसा से की है।हाईस्कूल इंटर मिडिएट उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा से की है।नीट की परीक्षा की तैयारी कानपुर एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर से किया है।आगे चलकर बड़ा डॉक्टर बनना चाहता हूं।देश की सेवा करना चाहता हूँ।औऱ अपने गांव के बच्चों को यही प्रेरणा देना चाहता हूँ।कि कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए।इस मौके पर अब्दुल रजा, मोहम्मद कोनेंन,मोहम्मद हसनैन, मोहम्मदअ हसद,मनोज कुमार सिंह, जंगबहादुर सिंह, मोहम्मद रईस, आलोक कुमार, यशवंत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Leave a comment