राम पूजन सिंह स्मारक महाविद्यालय में वितरित हुआ टेबलेट
अतरौलिया ।राम पूजन सिंह स्मारक महाविद्यालय में वितरित हुआ टेबलेट। बता दें कि क्षेत्र के राम पूजन सिंह स्मारक महाविद्यालय गोरहरपुर में आज टेबलेट वितरण समारोह के दौरान विद्यालय के कुल 57 बच्चों को टेबलेट बांटा गया । टेबलेट वितरण के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने टेबलेट वितरण किया। विशिष्ट अतिथि फूलचंद यादव रहे। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने
बताया कि इस योजना से युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी पहल है। स्मार्टफोन और टैबलेट में न सिर्फ पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पाठ्यसामग्री मिलेगी बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे। शासन की ओर से रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर सुनील पांडे, हर्षित सिंह, रामचंद्र जायसवाल ,आनंद तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment