Education world / शिक्षा जगत

घूम धाम से बच्चो ने मनाया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती

फूलपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती  फूलपुर  स्थिति न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मेला में विभिन्न प्रकार के ब्यनजनो का स्टाल लगाया। लोगो ने इसका स्वाद चखा और जमकर तारीफ किया।
चाचा नेहरू की याद में आयोजित मेला का उद्धघाटन  एसडीएम नरेन्द्र गंगवार ने शांति का प्रतीक गुब्बारा आसमान में  उड़ाकर किया। बच्चो ने देश के प्रति समर्पित गीत सुनाया। इस दौरान छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर चाचा नेहरू को याद किया। बच्चों द्वारा बनाये गए मेला में विभिन्न प्रकार के ब्यनजनो का स्वाद एसडीएम नरेन्द्र गंगवार, प्रिंसिपल मोहम्मद राजिक, रियाज़ अहमद, प्रबन्धक नय्यर आज़म खान, राम आशीष बरनवाल, मोहम्मद आरिफ, राजेश पांडेय ने चखा और बच्चों की तारीफ किया। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने ने चाचा नेहरु के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। संचालन  राहुल देव प्रजाप्रति ने किया। इस मौके पर लीना यादव , शिवम पांडेय, वसी मोहम्मद, अर्चना यादव, हिमांशु गुप्ता, जोश पाल, अब्बास, किशन गुप्ता और काफी संख्या में अभिवाहक थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh