Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सड़क की हाल बेकार,जिम्मेदार सब मौन

बिलरियागंज/आजमगढ़ सावधान यह है बिलरियागंज से रौनापार जाने वाला मार्ग जो वर्तमान में तालाब के रूप में तब्दील हो गया है जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं दुर दराज से आने जाने वाले लोग आस पास के लोग सकरे या पकडंडीय रास्ते से चलें जा रहे हैं लेकिन दुर दराज से आने जाने वाले लोग रात दिन गिर कर घायल हो रहें हैं जिसका कारण है नगर पंचायत बिलरियागंज से रौनापार जाने वाला मार्ग जिसपर विगत कई वर्षों पुर्व दोनों तरफ नाली व नाले का निर्माण किया गया था जो विगत वर्ष पुर्व एस डी एम सगड़ी के नेतृत्व में लोगों ने नाली निर्माण कार्य कराये जाने कि मांग किया और एस डी एम सगड़ी ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी से नाले की सफाई करवाई और बीच में ही छोड़ दिया गया अब हालत यह है कि बघैला में अगल बगल निवास करने वाले व गाड़ी आदि की दुकान खोल कर मरम्मत करने वाले एक तरफ भुखमरी के कगार पर है वहीं लोगों के घरों के मुत्रालय, शौचालय,स्नान, आदि का पानी सड़कों पर आकर लग रहा है और छोटी बड़ी वाहन आदि सड़क को गड्डे में तब्दील कर रहे हैं और दुर दराज से आने वाले लोग डेली दर्जनों की संख्या में गिर कर घायल हो रहें हैं जिसमें घायलों में बारात जा रहे दो युवक संजय अजय गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ गिर कर घायल हो गए जिसमें उनके कपड़े खराब हो गये जिसमें उनको उठा कर दवा इलाज कराते हुए चांदपट्टी मे पत्रकार-सर्वेश कुमार पांडेय व उनके साथ दो युवकों ने शादी में ले जाकर छोड़ा गया फिर हाल रात के ग्यारह बजे संदीप अपने पत्नी को लेकर कहीं से आर रहा था कि गड्डे में गिर कर घायल हो गया और भीगे कपड़े में कोहरे के बीच में कांपते हुए अपने रिश्तेदारी में जा कर रुका जिसमें बिलरियागंज रौनापार मार्ग पर बघैला में कुछ समाज सेवियों ने लोगों को गिरने से बचाने के लिए ईट की टुकड़ियां डाल दिया जिसमें लोगों को आने जाने में ज्यादे परेशानी ना हो लेकिन भारी वाहनों के चलने से कुछ ईंट गड्डे में समा गये तो कुछ गढ्ढे तालाब में तब्दील हो गये है फिलहाल में लोग आये दिन गिर कर घायल हो रहें हैं और प्रशासन व क्षेत्रीय नेताओं को कोस रहे हैं जबकि बघैला व आस पास के लोगों के घायल होने व अगल बगल में तमाम स्कुल कालेज के बच्चे पैदल व साईकिल बाईक से आने जाने से कतरा रहे हैं जिसमें आज कस्बे के लोगों ने ब्लाक प्रमुख रमेश यादव से मुलाकात कर एक विज्ञप्ति दिया जिसमें सड़क के किनारे सर्व प्रथम नाली निर्माण कराये जाने ।व रौनापार मार्ग पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है जिसको चौड़ीकरण के साथ मरमत कराये जाने कि मांग किया। ज्ञापन देने वालों में अमित गुप्ता ,संदीप चौरसिया ,बजरंग गुप्ता, सर्वेश यादव, विनय मद्देशिया, संतोष गुप्ता ,प्रदीप, संदीप, ओमप्रकाश, दीपक ,रेखा, आदि उपस्थित रहे और ज्ञापन ब्लाक प्रमुख रमेश यादव को दिया अब देखना है कि कौन नेता इस सड़क को चौड़ीकरण व सड़क की मरम्मत व नाली निर्माण कार्य में रुचि रखते हैं फिलहाल में यह सड़क की दशा इतनी खराब है कि डिलीवरी में जाने वाली महिलाओं को हास्पिटल में पहुंचने में कितनी दर्द सहना पड़ता है यह भी सोचने का विषय बना हुआ है वहीं अगर किसी की अचानक तबियत खराब हो जाये तो क्या वह सही सलामत हास्पिटल पहुंच कर दवा इलाज करा सकता है या नहीं फिलहाल में यह मार्ग लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh