ट्रकों द्वारा मिट्टी ढुलाई कार्य के चलते सड़कें जगह-जगह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश
अतरौलिया आजमगढ़ : ट्रकों द्वारा मिट्टी ढुलाई कार्य के चलते सड़कें जगह-जगह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य इस समय तेजी से प्रगति पर है। ट्रकों द्वारा मिट्टी ढुलाई का कार्य चल रहा है जिससे जगह जगह सड़के टूट जा रही हैं। ताजा मामला आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के एदिलपुर का है,जहां पर ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़क पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी है। सड़क छतिग्रस्त होने से लोगो का आवागमन बाधित होने के कगार पर है। सड़क छतिग्रस्त होने से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर वही जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले
विक्रांत मिश्रा ने बताया कि यह सड़क लगभग 70 साल पुरानी है और इस रास्ते से लगभग पांच हजार लोगों का आवागमन है।
ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़क टूट गई है। हम ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की रिपेयरिंग करवाई जाय अन्यथा हम लोग इस रास्ते से ट्रकों का आवागमन पूरी तरह से रोक देंगे। इस मौके पर दीनानाथ मिश्रा, सरजू प्रसाद दूबे, प्रशांत मिश्रा, मिंटू मिश्रा, रवि प्रकाश मिश्रा,श्यामबहादुर मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment