Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुई छठ पूजा,श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को किया प्रणाम


जलालपुर। अम्बेडकर नगर ।लोक आस्था के महापर्व “छठ पूजा” के शुभ अवसर पर जलालपुर स्थित शिवालय पक्का घाट पर भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उदीयमान सूर्य की उपासना को छठ घाट पर पहुंची महिलाओं ने पानी में डुबकी लगाकर अ‌र्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।इससे पूर्व गुरुवार को छठ की संध्या पर अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के देने के लिए शिवाला घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने विधि विधान से पूजन परंपरा का निर्वहन किया। अनुष्ठान के आखिरी दिन छठ व्रतियों ने छठ मैया की आराधना करके परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की। नीरज अग्रहरि की अध्यक्षता वाले छठ पूजा सेवा दल ग्रुप द्वारा विगत वर्षों की भांति छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आराध्या गौतम ग्रुप ने छठ मैया को समर्पित सांस्कृतिक एवं भक्तिमय प्रस्तुति दी। गुरुवार शाम तथा पर्व के समापन के अवसर पर आराध्या गौतम ग्रुप द्वारा लोकनृत्य और झांकी के माध्यम से बही भक्तिरस की बहार में श्रद्धालु झूम उठे।भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,समाजसेवी विनोद गुप्ता बीनू,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, नगर मंत्री अमित गुप्ता,मनोज पांडेय,व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिकचंद सोनी,नगर महामंत्री विकाश निषाद तथा विभिन्न समूहों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रसाद वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कार्यवाह अभिषेक उपाध्याय, विपिन जायसवाल, पंकज हलधर, गोविंदलाल गौड़ समेत अन्य द्वारा छठ पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओ के मस्तक पर चंदन तिलक लगाते हुए लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया, वही जीजीआईसी जलालपुर की छात्राओं द्वारा घाट पर की गई रंगोली की सजावट की जमकर प्रशंसा हुई। ईओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने लगातार व्यवस्था की देखरेख की और बधाई के पात्र बने। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अजीत फार्मासिस्ट मनोज यादव के नेतृत्व में टीम आयोजन स्थल पर मौजूद रही। आयोजन के दौरानभाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, केशवप्रसाद श्रीवास्तव,शाश्वत मिश्र,शत्रुघ्न सोनी, हाजी कमर हयात, बेचन पांडेय,रमेश मौर्य, कुंदन सोनी,अजीत निषाद, आशीष सोनी, विनय मिश्र,प्रहलाद शर्मा,सुरेंद्र सोनी, दुर्गेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, सुमित गुप्ता, सुजीत निषाद,मोहन जायसवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh