मां दुर्गा जी कांवेंट स्कूल दीदारगंज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कांवेंट स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रबन्धंक मुकेश गुप्ता ,प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता व अध्यापकों की देखरेख में किया गया जिसमें कक्षा पांच से बारह तक के छात्र छात्राओं नें भाग लिया जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक आकर्षक रंगोली बनाई जिसका अवलोकन प्रबन्धंक, प्रधानाचार्या तथा स्कूल के अध्यापकों ने किया।रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा सात के बच्चे प्रथम कक्षा दस के बच्चे द्वितीय तथा कक्षा ज्ञारह व बारह के बच्चे तृतीय स्थान प्राप्त किए। अर्चना, तांया, आंचल, अंशप्रिया, रुबी, गार्गी, आंशी, आयुष, किर्ति, शाहीन, काजल, अंकिता, जानकी, यशराज, सोनल, स्निग्धा, आकांक्षा आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यापक रामकुमार, राजनाथ, सदनलाल, गीता,सौम्या, सुनिता, राहुल, अमित, कामरान, कन्हैया, फातिमा आदि उपस्थित थे।
Leave a comment