Accidental News / दुर्घटना की खबरें

खंदक में पल्टा ट्रैक्टर,चालक की मौत


सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव के समीप सोमवार की रात ट्रैक्टर खंदक में पलटने से एक 22 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव के समीप खलसहा गांव का 22 वर्षीय युवक भी अपने ट्रैक्टर को लेकर मिट्टी एक जगह से दुसरे जगह ले जाना कार्य कर रहा था सोमवार की रात जब वह ट्राली से मिट्टी खाली कर वापस आ रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक खंदक में चला गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया देर रात करीब 3 बजे तक जब चालक घर नही पहुंचा तो परिजनो ने खोजबीन शुरू की और साथ में काम करने वाले अन्य साथियो के घर पूछताछ की लेकिन कुछ पता नही चल सका,इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे परिजनो को किसी ने सूचना दी किसी का ट्रैक्टर जमीन पकड़ी गांव के समीप खंदक में पल्टा है।परिजनो ने जाकर देखा तो युवक की ट्रैक्टर के अंदर दबा हुआ था परिजनो ने क्रेन बुलाकर शव को बाहर निकलवाया तो युवक की पहचान सूरज यादव के रूप में हुई। मौत के खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खलसहा गांव के निवास लक्ष्मण यादव के दो पुत्र है।बीते कुछ वर्ष पहले लक्ष्मण की मौत के बाद बड़ा पुत्र नगर में रहकर परिवार के जीविकोपार्जन के कामकाज करने लगा वही छोटा पुत्र सूरज यादव (26) घर पर रहकर टैक्टर से मिट्टी ले डलाई का काम करने लगा रोज की तरह वह सोमवार को भी अपने ट्रैक्टर को लेकर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव में गया हुआ था।परिजनो ने बताया की देर रात जब वह ट्रैक्टर से मिट्टी गिराकर वापस आ रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर सड़क किनारे खंदक में पलट गया और उसकी मौत हो गई। सरायख्वाजा थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच पड़ताल की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh