दीदारगंज थाना के बस्ती कपूरी गांव में लाखों की चोरी
दीदारगंज-आजमगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के बस्ती कपूरी गांव के ही श्यामवृज गौतम ने हरिहर पुत्र रामदेव को जो मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं फोन करके बताया कि गांव में लगातार कई घरों में चोरियां हो रही है आप भी अपने घर चले आइए और अपना घर भी देखभाल कर लीजिए जिन लोगों के घर में ताला बंद है बाहर प्रदेशों में रहकर कमाने गए हैं जो बहुत दिनों से नहीं आए हैं उनके घरों में लगातार चोरी हो रही है सूचना पर मंगलवार को सुबह जब हरिहर मुंबई से अपने परिवार के साथ अपने घर बस्ती कपूरी पहुंचे तो मकान में लगे बाहरी चैनल का ताला खोल कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखकर दंग रह गए कि घर के कमरों के ताले तोड़े गए हैं या तो काटे गए हैं और आंगन के ऊपरी भाग में छत के सहारे में लगा लोहे की जाली में लगा ताला भी काटा गया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा था दीवाल के सहारे छत पर चढ़कर के लोहे के जाल को काटकर ही चोर घर में घुसे होंगे हरिहर ने जब घर के सामान की जानकारी लेनी शुरु की तो घर में रखा गले का हार सोने का दो पीस वजन 30 ग्राम, झाला दो जोड़ी 10 ग्राम सोने का, मांग टीका 5 ग्राम का दो पीस, मंगलसूत्र सोने का 5 ग्राम एक पीस, पैजनी चांदी की दो जोड़ी आधा किलो, चांदी का प्लेट भी 20 ग्राम, नगदी साठ हजार ऊपर घर से गायब था अप्रैल में हरिहर अपने गांव आए थे और रह कर के ही मुंबई गए थे लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाएगी इसकी आशंका नहीं थी वही सुबह जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील जायसवाल थानाध्यक्ष को सूचित किया तो मौके पर पहुंचकर के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार चौकी इंचार्ज रुपेश कुमार सिंह मार्टीनगंज बस्ती कपूरी गांव में पहुंचकर के घर वालों से जानकारी ली खोजी कुतिया और फोरेन्सिक टीम ने पहुंच करके जांच पड़ताल की लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका |थानाध्यक्ष
दीदारगंज अखिलेश कुमार सिंह जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा|।
Leave a comment