Latest News / ताज़ातरीन खबरें

UP में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म! CM योगी के ऐलान के बाद तैयारियां तेज

उत्तर-प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बीते कुछ महीनों से रोजगार और सरकारी भर्तियों को लेकर ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब राज्य में संस्कृत विद्यालयों के अच्छे दिन आने वाले हैं। दरअसल, राज्य में राजकीय और आवासीय संस्कृत विद्यालय खोले जा रहे हैं।

 

इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी मेधावियों के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने की शुरूआत की है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने बीते सप्ताह शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली की घोषणा कर चुके हैं। सीएम योगी के ऐलान के बाद अब निदेशालय ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। निदेशालय राज्य में रिक्त पदों का ब्योरा जुटा रहा है, जहां कार्मिक विभाग नीति तय करने में जुटा हुआ है।

 

सूत्रों के मुताबिक मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों के सापेक्ष 600 से ज्यादा रिक्त पदों का विवरण मिल चुका है, लेकिन अभी दो दर्जन जनपदों से मानदेय वाले पदों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। इसके साथ ही अन्य रिक्त पदों का विवरण मिलने पर एक हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में 570 एडेड संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हैं। हर विद्यालय में एक प्रिंसिपल और चार सहायक शिक्षकों के पद हैं। इस तरह राज्य में कुल 2850 शिक्षकों के पद हैं। दरअसल, इन स्कूलों में 2018 के बाद से नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस वजह से रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय पर दो वर्ष के लिए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh