Education world / शिक्षा जगत

महाविद्यालय अंबारी की तीन होनहार छात्राएं,बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सहायक अध्यापक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का किया नाम रोशन

 

अम्बारी आजमगढ़।गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय, अंबारी की तीन होनहार छात्राएं वंदना यादव, अनामिका यादव और रूपम मौर्या ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (जूनियर) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

चयनित छात्राओं की शिक्षा यात्रा:

वंदना यादव

पिता: राजेंद्र प्रसाद यादव

निवासी: ग्राम फदगुदिया

शैक्षिक उपलब्धियां:

हाईस्कूल: 2013, सरस्वती शिशु मंदिर, अंबारी

इंटरमीडिएट: 2015, एमआरडी विद्यालय, अंबारी

स्नातक: 2018, प्रथम श्रेणी

परास्नातक: 2023, प्रथम श्रेणी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज

डीएलएड: 2021, सुल्तानपुर डायट

 

अनामिका यादव

पिता: राकेश यादव

निवासी: ग्राम बहाउद्दीनपुर

शैक्षिक उपलब्धियां:

हाईस्कूल: 2014, सरस्वती राधा कृष्ण इंटर कॉलेज, अंबारी

इंटरमीडिएट: 2016, सरस्वती राधा कृष्ण इंटर कॉलेज, अंबारी

स्नातक: 2019, प्रथम श्रेणी

परास्नातक: 2024, प्रथम श्रेणी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज

डीएलएड: 2021, सुल्तानपुर डायट

 

रूपम मौर्या

पिता:  छोटेलाल मौर्य

निवासी: ग्राम पलथी, दीदारगंज

शैक्षिक उपलब्धियां:

एमए (हिंदी): 2018, प्रथम श्रेणी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय

यूजीसी नेट: 2023

 

महाविद्यालय का गर्व:

इन तीनों छात्राओं की उपलब्धि ने महाविद्यालय और उनके परिवार को गौरवान्वित किया है। ये तीनों अपनी मेहनत और समर्पण के लिए अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।

तीनों को सहायक अध्यापक के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh