क्षय रोग से मुक्ति के लिए गांव को गोद लेंगे विकासखंड कर्मचारी
महराजगंज (आजमगढ़)। स्थानीय विकासखंड सभागार में बुधवार को छय रोग से मुक्ति के लिए खंड विकास अधिकारी रामसुमिरन चौधरी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छय रोग के लक्षणों की पहचान व प्रसार का कारण तथा निदान के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी ।
उक्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि टी.वी. बैक्टीरिया के प्रसार से फैलता है जिसके कारण यह एक सामाजिक बीमारी है किंतु असाध्य नहीं है । इससे मुक्ति के लिए हम सभी का दायित्व है कि एक-एक गांव को गोद लेकर ग्राम समितियों की बैठकों आदि माध्यमों से लोगों को जागरूक करें तथा बीमारी के लक्षणों के आधार पर रोगियों की सूचना स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करायें ताकि शासन की मंशानुसार ऐसे रोगियों का समुचित इलाज हो सके और इसके प्रसार को भी रोका जा सके ।
अधीक्षक डॉक्टर योगेश गौतम ने कहा कि टी.वी. की बीमारी कुपोषण एवं इम्युनिटी पावर कम होने की स्थिति में इसके बैक्टीरिया तेजी से व्यक्ति को संक्रमित करते हैं । इससे मुक्ति के लिए इसके लक्षणों के आधार पर रोगियों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने तथा उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की दशा में उनके संबंध में स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें । केन्द्र से स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम खुद मौके पर जाकर उनके बलगम का सैंपल लेकर जांच कर मरीज के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था की व्यवस्था की जा सकें । मरीज को पोषण हेतु शासन से दी जाने वाली भरण पोषण की धनराशि को भी 3000/- से बढ़कर ₹6000 कर दिया गया है । कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग अपने आसपास इस बीमारी से से मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाने एवं मरीज के इलाज हेतु सहयोग करने का काम करें । कार्यक्रम में विकासखंड कर्मचारी, समस्त ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।
Leave a comment