Crime News / आपराधिक ख़बरे

योगी सरकार के मंत्री के साथ हो गई दो करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी, बेटे के नाम पर तीन बैंक खातों में दो करोड़ आठ लाख रुपये का लगाया चूना


लखनऊ। यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी के अकाउंटेंट के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. कैबिनेट मंत्री के बेटे के नाम पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है. साइबर ठगों ने मंत्री के बेटे की फोटो लगाकर अकाउंटेंट से तीन अलग-अलग बैंक खातों में रुपये मांगे. कुल 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई है. यह घटना 2 दिन पहले बुधवार 13 नवंबर की है. कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के पास मंत्री नंदी के बेटे की तस्वीर लगे हुए मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया. फौरन पैसे भेजो मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं यह मेरा नया नंबर है. मीटिंग में फोन पर बात नहीं हो सकती है और यह बैठक देर तक चलेगी, कुछ लोगों को पेमेंट करना है तुरंत पैसे भेजो. इसके बाद तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगाए गए, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक अन्य बैंक के खाते में पैसे मंगाए गए. मंत्री के कंपनी के अकाउंटेंट ने तीन बैंक खातों में दो करोड़ आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. कुछ देर बाद अकाउंटेंट रितेश को जानकारी मिली कि मोबाइल नंबर ना तो मंत्री के बेटे का है और ना ही उन्होंने इस तरह का कोई मैसेज भेज कर अपने खाते में पैसा मंगवाया है. इस मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया, अकाउंटेंट ने फौरन इसकी जानकारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को दी. अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव की शिकायत पर प्रयागराज के साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साइबर थाने की पुलिस ने जालसाजों के बैंक खातों का डिटेल्स पता कर लिया है. साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी के मुताबिक जिन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए उन बैंक को खाते फ्रीज करने के लिए अनुरोध किया गया है. इसके लिए बैंकों को मेल भेज दिया गया है, बैंक अकाउंट के आधार पर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मंत्री से जुड़ा मामला होने की वजह से सरकारी अमले में भी हड़कंप मचा हुआ है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh