चिकित्सक रहते हैं फरार, कैसे हो मरीजों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज का हाल
महराजगंज (आजमगढ़) बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैसे तो मरीजों के उपचार के लिए दो स्थाई चिकित्सकों की तैनाती है । जिसमें से एक अधीक्षक स्वयं हैं । उक्त दोनों चिकित्सक आए दिन स्वास्थ्य केंद्र पर अनुपस्थित रहते हैं । मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं तो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया जाता है कि कोई लखनऊ की मीटिंग में है तो कोई मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मीटिंग में । कुछ ऐसी ही स्थिति बुधवार की दोपहर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे पत्रकार को भी देखने को मिली ।
गत लगभग एक महीने से मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवारा जदीद पर तैनात संविदा चिकित्सक उद्देश्य राय द्वारा सम्हाली जा रही है । कभी-कभार स्थाई चिकित्सकों द्वारा भी दो चार मरीजों का नाम ओपीडी रजिस्टर में लिखकर जिम्मेदारियों की इतिश्री कर ली जाती है । चिकित्सालय के हालात इतने बदतर हैं कि यहां वार्ड ब्वाय द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाया जाता है, वहीं फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को पैसे लेकर दावायें दी जाती हैं जिसका वीडियो भी प्रसारित हो रहा है । पैथोलॉजी लैब में भी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है । दंत चिकित्सकों और नेत्र सहायकों द्वारा भी गाहे-बगाहे मरीजों की परेशानियों को सुनकर अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर ली जाती हैं । उक्त संबंध में अधीक्षक से बात करने पर उनका सीधा सा जवाब होता है कि हम मुख्य चिकित्साअधिकारी के अधीनस्थ हैं और उन्हीं के निर्देशन में कार्य करते हैं । बाकी दुनिया क्या कहती है मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं । ऐसे में कहीं ना कहीं एक मातहत द्वारा पूरे विभाग की साख पर बट्टा लगाया जा रहा है।
Leave a comment