कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा भैरव धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
महराजगंज आजमगढ़ (बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट)।कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को महाराजगंज कस्बा स्थित बाबा भैरव धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा काफी संख्या में दुर दराज से आए श्रद्धालुओं ने भोर से ही पवित्र सरोवर में स्नान प्रारंभ किया
स्नान ध्यान के बाद भक्तों ने हाथों में माला, फूल बताशा ,अगरबत्ती नारियल, चुनरी ,काली मिर्च की बोरी लेकर बाबा के दरबार में चढ़ाया माथा टेक आशीर्वाद लिया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की तथा महिलाओं ने हलवा पुरी की कढ़ाई चढ़ाया। कुछ ऐसा आस्था और विश्वास के साथ प्रत्येक दिन रविवार मंगलवार, पूर्णिमा पर स्थानीय के साथ-साथ दूरदराज से आने वाले भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है तथा परिसर में मेला भी लगा रहता है ।
कार्तिक पूर्णिमा पर स्थानीय के अलावा दुर दराज से भी भक्तगण भी आते है।और पवित्र सरोवर में स्नान कर बाबा के चरणों मेंशीशझुकाते हैतथा संकटों से मुक्ति व परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मागते है।भैरव बाबा धाम पर परिसर में लगे मेले में सजी श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी किया । बच्चों ने चटपटे व्यंजनों व मिठाईयों का लुफ्त उठाया तो महिलाओं ने घरेलू समान की खरीदारी की तथा बड़े बुजुर्गों ने खेती-किसानी व गृहस्थी से जुड़े सामानो हंसिया, खुरपा, कुदाल, फावड़ा, पनिहा आदि सामानों की खरीदारी किया । मेले में शांति व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस बल के जवान तैनात रहे ।
Leave a comment