बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया, कहां है 1.25 लाख करोड़ का पैकेज- कांग्रेस
पटना। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने जमुई के बल्लोपुर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के दौरे के बीच एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठने लगी है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया।
कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी से तीन सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था इसके बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वर्ष 2014 में मोदी जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। केंद्र की अपनी बहुआयामी ग़रीबी सूचकांक (एमपीआई) रिपोर्ट के अनुसार बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है। राज्य की 52 प्रतिशत आबादी की स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा तक ठीक से पहुंच नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘2013 में रघुराम राजन समिति ने राज्य के आर्थिक पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए कोष को हस्तांतरित करने के लिए एक नयी पद्धति की सिफारिश की थी जो बहु-आयामी सूचकांक पर आधारित हो।’
जयराम रमेश ने कहा, ‘दस साल बाद मोदी सरकार किसका इंतज़ार कर रही है? ‘नॉन-बायलॉजिकल’ प्रधानमंत्री बिहार की जनता को क्यों भूल गए हैं? केंद्र में 10 साल और बिहार में लगभग 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी सरकार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने में क्यों विफल रही है?'
Leave a comment