Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विद्यान्तर इंटरनेशनल स्कूल पटवध कौतुक के मैदान में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय बिकासखंड  के विद्यान्तर इंटरनेशनल स्कूल पटवध कौतुक के मैदान में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सगड़ी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।बच्चों की परेड व मशाल दौड़ के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई ।विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना दमखम दिखाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे जाने का अवसर मिलता है।परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी किसी कॉन्वेंट से कम नहीं हैं,बस उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।मेरी भी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल में ही हुई है।खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वही उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है।कार्यक्रम को उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी ने भी संबोधित किया।पीटी प्राथमिक बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय खालिसपुर प्रथम स्थान,प्राथमिक विद्यालय दोरजी द्वितीय स्थान, पीटी जूनियर वर्ग में यूपीएस जोलहा जमुआ प्रथम स्थान व यूपीएस श्रीनगर  द्वितीय स्थान,कबड्डी जूनियर वर्ग  में यूपीएस  बिंदवल प्रथम स्थान  यूपीएस भलुवाई द्वितीय स्थान,जिमनास्टिक व योगासन में कम्पोजिट विद्यालय अशरफपुर प्रथम स्थान,पीटी बालिका वर्ग में  प्रथम स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय खालिसपुर व द्वितीय स्थान पर यूपीएस जोलहा जमुआ रहा।कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, प्रबंधक विपिन राय, एसआरजी रामबदन यादव,अरविंद सिंह,महेंद्र पुरी,करूणेश पांडेय,ज्ञानशंकर राय,इन्द्रप्रताप यादव,केदार वर्मा,श्रीकांत यादव,सूर्य कुमार राय,पंकज राय,आशुतोष मिश्र,योगेंद्र यादव,घनश्याम यादव,अभिषेक यादव,अभिनेश राय,दीपक यादव,हरिश्चंद्र,वंदना राय,प्रियंका,तारा सरोज,प्रज्ञा त्रिपाठी,संजू देवी आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh