Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मीजील्स रुबेला की रोकथाम पर गोष्ठी का आयोजन

दीदारगंज-आजमगढ़ । उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज रामानुज शुक्ला की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कार्यालय में  सोमवार 11 नवंबर 2024 को मीजील्स रूबेला की रोकथाम संबंधी कैचअप टीकाकरण विषय पर तहसील टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई  । खसरा वायरस दुनिया के सबसे संक्रामक मानव जनित वायरस में से एक है जो हर साल दुनिया भर में एक लाख से अधिक बच्चों को अकाल मौत के मुह में ढकेलती  है , और रूबेला वायरस जन्म दोषों का एक प्रमुख कारण है खसरा और रूबेला उन्मूलन एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकता है जो एक सुरक्षित और प्रभावी एम.आर. टीकाकरण के सिर्फ दो खुराक से रोका जा सकता है यह अभियान 25 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 तक 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को एम.आर. 1 और एम.आर. 2 की खुराक एम.आर. कैचअप सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा उक्त बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ ए आर सिंह मार्टिनगंज 
, जितेंद्र  विश्कर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह सहायक शोध अधिकारी , बाल विकास परियोजना अधिकारी, यूनिसेफ एवं डब्लू.एच.ओ. प्रतिनिधि तथा बीपीएम एवं बीसीपीएम उपस्थित रहे ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh