Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रामलीला में आठवें दिन अंगद रावण संवाद का मंचन हुआ

सुल्तानपुर।जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा,महमदपुर में बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा, महमदपुर का प्रभु श्री राम और लक्षण जी की भव्य आरती के बाद शुरू हुआ रामलीला आठवें दिन समुद्र के बताने पर नल नील की प्रतिभा के बारे में पता चला तो प्रभु श्री राम की सेना द्वारा समुंद्र पर सेतु निर्माण किया गया प्रभु श्री राम ने आराध्य देव भगवान शंकर के शिव लिंग की स्थापना किया और रामेश्वरम धाम नाम दिया फिर प्रभु के आदेश से युवराज अंगद पहुंचे लंका रावण के दरबार में वहां पर रावण को अपने संवाद से रावण को धराशाई कर अपना परिचय बताते हुए बताया कि मैं उन्हीं पिता का बेटा हूं जिसने लंका के राजा रावण को छः माह तक अपनी कांख में दबाया था इस पर रावण क्रोधित हो कहता है जिह्वा कटने को कह डाला रावण को सटते हुए युवराज अंगद ने कहा रावण अगर अपनी और लंका की सलामती चाहता है तो माता सीता को कुशल पूर्वक प्रभु श्री राम के वापस कर प्रभु से क्षमा मंगले इससे रावण और लंका दोनो का कल्याण होगा युवराज अंगद ने अपना पैर जमाते हुए कहा कि यदि लंका में कोई वीर हो और अंगद का पैर उठा सके तो प्रभु लंका में लड़ाई नहीं करेंगे और वापस अयोध्या चले जायेंगे फिर एक एक कर लंका दल के वीर धराशाई होते गए अंत में जब रावण उठा तो युवराज अंगद ने अपना पैर उठाते हुए कहा कि मूर्ख रावण अगर पैर पर गिराना है तो प्रभु श्री राम के चरणों में गिर जहां मुक्ति मिलेगी और प्रभु क्षमा कर देंगे और लंका का विनाश रुक जायेगा। अंगद रावण संवाद को दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली और प्रोत्साहित किया गया।प्रभु श्री राम का अभिनय राधेश्याम तिवारी,सीता का अभिनय अंकित मौर्या,लक्ष्मण का अभिनय राम प्रकाश पाण्डेय , रावण का अभिनय पिंटू पाण्डेय,बजरंग का अभिनय रामफेर तिवारी,सुग्रीव का अभिनय ओम प्रकाश,अंगद का अभिनय अश्वनी पाण्डेय (गुड्डू पाण्डेय),मेघनाथ का अभिनय सुनील यादव,विभीषण का अभिनय तीर्थराज पाल,राजकुमार का अभिनय सुशील तिवारी,नल का अभिनय हर्षित शर्मा,नील का अभिनय अवनीश कुमार(चिन्निगी लाल) ने किया इस मौके पर बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा, महमदपुर के अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने सभी क्षेत्र वासी एवं दर्शकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि अभिनय कर्ता द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति है।उन्होंने कहा कि अंगद रावण संवाद का मंचन मंच के माध्यम से अभिनय हमेशा चर्चा का विषय रहता है और इस बार भी वही हुआ,उन्होंने कहा कि अंगद का अभिनयकर्ता गांव के युवा अश्वनी पाण्डेय (गुड्डू पाण्डेय) रामलीला का मंचन करने के लिए सूरत से आए हैं और उन्होंने अपने अभिनय कर मंच के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया है और दर्शकों द्वारा बहुत सराहना जुटाई है।और रावण का अभिनय बहुत ही सराहनीय रहा,बजरंग बली का अभिनय रामफेर तिवारी का अभिनय सराहनीय रहा और मेघनाथ  का अभिनय सराहनीय रहा। इस मौके पर बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा,महमदपुर के कपिल तिवारी,जयशंकर तिवारी,अरविंद तिवारी(स्वामी जी),कोषाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव,कपिल तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद तिवारी,विनय कुमार मिश्रा,हरिश्चंद्र तिवारी,पवन तिवारी,रोहित रंजन तिवारी,नवीन तिवारी,अभिषेक तिवारी,अनूप तिवारी,बब्बन तिवारी, सुरेश तिवारी,योगेश शर्मा,अर्पित,मनीष यादव,राहुल शर्मा,मिशीडी लाल,गुड्डू शर्मा,पूर्व ग्राम प्रधान उनुरखा लल्लन तिवारी,ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया,कोटेदार उनुरखा श्याम नारायण तिवारी,प्रेमचंद्र तिवारी, संतोष कुमार तिवारी (बब्लू तिवारी) मनीराम,बलराम,समेत समिति के अन्य अभिनय कर्ता व सदस्य और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh