Latest News / ताज़ातरीन खबरें

इस जिले में एटीएस अफसरों ने जमाया डेरा, आधा दर्जन मदरसों में की छापेमारी, संचालकों में मची खलबली


गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में धानेपुर थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की छानबीन जारी रही। इस दौरान करीब आधा दर्जन मदरसों में एटीएस के पहुंचने से हड़कंप मच गया। इस दौरान एटीएस के अधिकारियों गैरमान्यता प्राप्त के अलावा मान्यता प्राप्त मदरसों व मकतबों से पत्रावली तलब की है। साथ ही मदरसों की संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित जानकारी जुटाई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि जिले में 19 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के अलावा 286 मकतब संचालित किए जा रहे हैं। पिछले दिनों में एटीएस महानिदेशक की ओर से प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को जांच के आदेश दिए गए हैं।
ऐसे में एटीएस की टीम अपने स्तर से मदरसों की जांच पड़ताल कर जानकारी जुटा सकती है। नेपाल सीमा से जिले में विदेशी फंडिंग की आशंकाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में एटीएस कई मदरसों की जांच पड़ताल कर सकती है। हालांकि, एटीएस की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि इलाके के करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चल रहे मदरसे की एटीएस ने दूसरे दिन भी जांच पड़ताल की है। इस दौरान संचालकों से भूमि समेत संचालन संबंधी सभी दस्तावेज मांगे गए हैं। स्थानीय पुलिस लगातार एटीएस को जांच पड़ताल में हर संभव सहयोग कर रही है। वहीं पिछले दो दिनों से एटीएस अधिकारियों की मौजूदगी से मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि जिले में एटीएस की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद कार्रवाई की जा सकती है।
बृहस्पतिवार को पहुंची एटीएस की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत श्रीनगर, उज्जैनी कला के साबलपुरवा, पठान पुरवा, शेख पुरवा, डबरी कला में संचालित मदरसों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि टीम ने यहां पर संचालकों से तमाम सवाल जबाव किया। इसमें संचालकों से मदरसों के भूमि व रजिस्ट्रेशन के कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh