छठ पूजा पर प्रशासन अलर्ट, धूम धाम से मनाया जा रहा है छठ पर्व
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर पालिका परिषद के पच्चीस वार्डों के छोटे बड़े सभी पोखरा की साफ सफाई कर पानी आदि साफ करने के लिए चुना डाल कर पानी स्वच्छ कर दिया गया है तो वहीं सभी सभासद अपने वार्डों के पोखरा, जलाषय,की साफ-सफाई करवाकर लाईट आदि व्यवस्था पुर्ण कर दिया जगह जगह पुलिस महिला व पुरुष मौजूद व्रती महिलाओं व पुरुषों को कोई असुविधा न हो उसके लिए नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह द्वारा रुट डायवर्जन किया गया है बिलरियागंज बाजार में चार पहिया वाहन का प्रवेश वर्जित है वहीं नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के चेयरमैन मीना पासवान,व प्रतिनिधि कोमल प्रसाद पासवान,इओ प्रदीप कुमार शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक रफिउल्लाह आजमी व जैय प्रकाश सोनकर, अजीत कुमार, विजय यादव, रुस्तम, आदि ने पोखरा का भ्रमण किया ताकि छठी व्रत महिला पुरुष व बच्चों को कोई असुविधा न हो।गाजे बाजे के साथ डुबते सुर्य को महिलाओं ने अर्घ दिया और सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोगों को को प्रसाद वितरित करते रहे वहीं, न्यु लोटस वैली इन्टर नेशनल स्कूल बिलरियागंज के डायरेक्टर संदीप चौरसिया के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष एक कैम्प डालकर सभी लोगों को नि: शुल्क चाय,गाय का दुध, फल भारी मात्रा में वितरित किया गया जिसमें स्कूल के डायरेक्टर संदीप चौरसिया से पुछा गया ऐसे कार्य करने से आपको क्या फायदा मिलता है तो उन्होंने बताया कि दान, पुण्य,व गरीबों को सहयोग करने से पुण्य प्राप्त होता है और साथ में तो कुछ जाता तो नहीं है लेकिन अच्छे कर्मों का फल भगवान के मिलता है क्योंकि जन्म मरण उन्हीं के आशिर्वाद से होता है ऐसे सभी समाजसेवियों को लोगों को सहयोग करना चाहिए,शिव नगर के सभासद राकेश विश्वकर्मा द्वारा नि: शुल्क चाय, का वितरण किया गया जो हमेशा लोगों में समाजसेवियों के कार्यो की चर्चा जोरों पर होती है वहीं दुर दराज के छठी व्रत महिला पुरुष क्षेत्र के पोखरे पुजा अर्चना करते हैं।
Leave a comment