Latest News / ताज़ातरीन खबरें
केंद्र सरकार के दस वर्ष और प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय बैठक संपन्न
महाराजगंज आजमगढ़।केंद्र सरकार के दस वर्ष और प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय संगोष्ठी,में तीसरे दिन गुरुवार को महाराजगंज ब्लाक परिसर में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें प्रदेश सरकार के सुरक्षा एवं सुशासन के नीति वाले स्लोगन के साथ सभी विभागों ने भागीदारी किया।इस दौरान कल्याण कारी योजनाओं को लोगो को बताया गाया ।लोगो को सेवा सुरक्षा सुशासन पर आधारित उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण परियेश के उत्थान के लिए दृढ संकल्पित है तथा इसके लिये निरन्तर प्रयास कर रही है।
इस उद्देश्य की पूर्ति में मद्यत्मा गांधी नरेगा योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। महात्मा गांधी नरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे परिवारों के वयस्क सदस्यों को मांग के अनुरुप एक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का गारण्टीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है। वर्ष 2024-25 में प्रदेश ने 4.10 लाख परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराते हुए देश में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में आप द्वारा भी योजना में 100 दिवस का कार्य किया गया है।100 दिवसों का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारों को बॉक्यू बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाएं यथा मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, शौचालय सहायता योजना, आपदा राहत सहायता योजना, महात्मा गाँधी पेन्शन योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना, पं० दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना का भी लाभ प्राथमिकता पर दिया जा रहा है महाराजगंज ब्लाक में प्रधानमंत्री योजना का लक्ष्य 6878 था जिसे लगभग पूरा कर लिया है|वही मुख्यमंत्री आवास योजना का लक्ष्य 502था जिसे लगभग पूरा कर लिया गाया है| मुख्य अतिथि रवि शंकर तिवारी प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव खण्ड विकास अधिकारी राम सुमिरन, महाराजगंज मंडल अध्यक्ष लालचंद यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा, वरिष्ठ लिपि अखिलेश यादव, और अन्य लोग उपस्थित थे|केंद्र सरकार के दस वर्ष और प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय बैठक संपन्न
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) March 27, 2025
| pic.twitter.com/rU8nNfZeUb
Leave a comment