Latest News / ताज़ातरीन खबरें
छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला, प्रबंधक सहित कई स्टॉप पर उठी अंगुली
Nov 30, 2024
3 weeks ago
3K
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के शिव नगर निवासी आलोक कुमार भारद्वाज पुत्र सहेज कुमार भारद्वाज अपने ननिहाल में रहकर शिव नगर में रहकर गिरधारी तिलक धारी इंटर कालेज में कक्षा नौ मे पढ़ता कि कालेज के प्रबंधक श्रीकांत पुत्र स्वर्गीय रामशबद व रामसिंगार पुत्र स्वर्गीय मिठ्ठू यादव व त्रिभुवन राम पुत्र राम धारी,सीतराम पुत्र अज्ञात ने बिना किसी कारण के लात घुसा से जमकर स्कूल के प्रांगण में धुनाई कर दिया बेहोश होने पर दवा आदि दिलवाया गया और कालेज में रोका गया परिजनों को इसकी तब सुचना दी गई थी।
Leave a comment