Crime News / आपराधिक ख़बरे

भूमि विवाद में युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, एसपी ग्रामीण चिराग जैन पहुंचे, गांव में तनाव व्याप्त, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात


आजमगढ़। जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में भूमि रंजिश को लेकर रविवार की रात पड़ोसियो ने युवक पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे मंडली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, मौके की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन का उसके गांव के कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुलशन पड़ोस के गांव दूध लेने गया था। रात करीब आठ बजे वह पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान उसके विपक्षी दो युवक आ गए। दोनों में गाली गलौज होने लगी और हाथापाई हो गयी। इसके बाद विपक्ष का युवक फोन कर घर से कुछ और लोगों को बुला लिया। पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहा था। विपक्षी युवक ने पेट्रोल से भरा गैलन गुलशन के ऊपर डाल दिया। विपक्षी युवक के साथियों के ऊपर भी पेट्रोल चला गया। इस दौरान विपक्षी युवक ने गुलशन पर माचिस की तीली जला दी। गुलशन के शरीर में आग पकड़ ली, वह आग का गोला बन गया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंच गए किसी तरह से आग पर काबू पाया। युवक को लेकर फूलपुर निजी डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। युवक को लेकर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन मंडलीय अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, मौके की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि दो युवको में आपस में विवाद के बाद घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh