Russia Church Attack: आतंकी हमले से दहला रूस ! चर्च को बनाया निशाना, 15 से ज्यादा की मौत
रूस के दागिस्तान प्रांत में रविवार को आंतकी हमला हुआ. ये हमला रूस के डेरबेंट और मखाचकाला में हुआ.हमलावरों ने एक चर्च और यहूदी प्रार्थनास्थल को अपना निशाना बनाया. NDTV की खबर के मुताबिक, इस हमले में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं कई पुलिसकर्मियों के मारे जाने की भी आंशका जताई जा रही है.
इस हमले में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस टीम घटना की सभी परिस्थितियों और आतंकवादी हमलों में शामिल व्यक्तियों का पता लगा रही है, और उनके कामों का जांच की जा रही है. हमले के बाद रूस की सड़कों पर टैंक और स्पेशल फोर्स तैनात हैं. पिछले 9 घंटे से ऑपरेशन जारी है.
जांच निदेशालय ने अपने बयान में कहा, "घटना की सभी परिस्थितियों और आतंकवादी हमलों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है." स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हमले में 7 कानून प्रवर्तन अधिकारी, एक पादरी और चर्च सुरक्षा गार्ड शामिल है.















































































Leave a comment