अज्ञात कारणों से लगा कूड़ों में आग
अतरौलिया:- कूड़े के ढेर अज्ञात कारणों से लगी आग,वातावरण हुआ प्रदूषित।कूड़ा डंप करने का निर्धारित स्थान ना मिलने की वजह से नगर पंचायत अतरौलिया का कूड़ा पटेल इंटर कालेज के उत्तर तरफ जहाँगीरगंज जाने वाली सड़क के किनारे बाग में डंप किया जा रहा,जिसमे लापरवाही से अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लग जाने के कारण पूरा वातावरण दूषित हो गया।बता दें कि नगर पंचायत में कूड़ा डंप करने की जटिल समस्या काफी दिनों चली आ रही है जिसके निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर महोदय द्वारा चिस्तीपुर ग्राम सभा में ग्राम समाज की जमीन पर नगर पंचायत का कूड़ा गिराने के लिए जमीन आवंटन की गयी थी, मगर स्थानीय ग्राम वासियों के भारी विरोध के चलते वहां पर कूड़ा नहीं गिराया जा रहा ।नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा कूड़ा नगर क्षेत्र के अगल-बगल विभिन्न स्थानों पर तथा इन दिनों पटेल कालेज के उत्तर तरफ बाग में गिराना शुरू कर दिया गया, जिससे स्थानीय गांव के लोगों तथा राहगीरों द्वारा इसका विरोध भी किया गया ,मगर आज सुबह नगर पंचायत कर्मियों की लापरवाही के कारण जहाँ कूड़ा डंप किया जाता था वहाँ अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गयी, जिसकी वजह से आस पास के गाँव में प्रदूषण तथा राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया ।वही पूरा वातावरण दूषित हो गया। शासन के निर्देश पर जहाँ किसानों को पराली जलाने पर प्रतिबंध है तथा पराली जलाने पे एफ आई आर तक दर्ज की जा रही,वही नगर पंचायत कर्मियों की लापरवाही से कूड़े के ढेर में आज सुबह से आग लगी है जिससे लोगो को परेशानी हो रही।प्रशिद्ध सम्मो माता मंदिर के पूर्वी गेट पर काफी धुंध होने की वजह से तथा जहाँगीरगंज जाने वाले मार्ग पर राहगीरों को आज सुबह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।कूड़े के डंप होने से काफी प्लास्टिक के कचरे जमा हो गए थे जिससे दुर्गंध होती थी तो वही राहगीरों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसे कभी संज्ञान में नही लिया गया। इस संदर्भ में जब अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कूड़ा डंप करने का स्थान निर्धारित ही नही है। शासन के आदेशानुसार ऊसर, परती भूमि हो जो आबादी से दूर हो वहाँ कूड़ा डंप किया जाय,ऐसे। स्थान को चुना जाय, मगर चुनौती इस बात की है कि दूर दूर तक कही ऐसी जमीन नही दिख रही,फ़िलहाल इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
Leave a comment