Education world / शिक्षा जगत

गोंडा की संस्था शांति फाउंडेशन ने चन्द्रपाल राजभर को हिंदी साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा

सुल्तानपुर| हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर को हिंदी साहित्य गौरव सम्मान 2024 से नवाजा गया जनपद सुल्तानपुर का नाम रोशन कर रहे आर्टिस्ट,लेखक,शिक्षक चन्द्रपाल राजभर को उनकी रचना 'कदम-कदम दर चलना भैया,लोकजन से कहना भैया, मेरा वतन है मेरी शान, मेरा यह देश मेरी जान भैया,। नामक रचना के लिए उन्हें हिंदी साहित्य गौरव सम्मान 2024 से नवाजा गया आपको बताते हुए हमें बड़ा हश्र हो रहा है कि चन्द्रपाल राजभर को विविध अवसरों पर अपनी कविता,लेखन,शिक्षण एवं चित्रकारिता के माध्यम से जन समाज में जन जागृति फैलाने का कार्य करते रहते हैं जिनकी प्रतिभा,लालित्य और समर्पण को देखते हुए देखते हुए उत्तर प्रदेश गोंडा की संस्था शांति फाउंडेशन ने चन्द्रपाल राजभर को हिंदी साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा वहीं चन्द्रपाल राजभर कहते हैं कि कहते हैं कि एक कलाकार का जीवन ही हमेशा जन जागृति और चेतना के साथ देश को एक नई दिशा की तरफ अग्रसर करना होता है जहां से देश एक नई दिशा और दशा में प्रगति कर विकास करे चन्द्रपाल राजभर के इस सम्मान की खुशी जनपद सुल्तानपुर के साथ संपूर्ण देशवासियों को है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh