राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में 50 शैय्यायुक्त छात्रावास के भवन निर्माण हेतु 170.66 लाख रु0 स्वीकृत
लखनऊ: आयुष विभाग द्वारा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर में 50 शैय्यायुक्त छात्रावास के भवन निर्माण हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त के रूप में 170.66 लाख रुपये धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस संबंध में आयुष विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यही निर्देश दिए गए हैं कि निदेशक आयुर्वेद सेवाएं द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रायोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही कार्य कराया जायेगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय मुजफ्फरनगर एवं कार्यदायी संस्था की होगी। प्रश्नगत वित्तीय स्वीकृति जिस कार्य/मद हेतु की जा रही, उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों का उत्तरदायित्व संबंधित प्रधानाचार्य तथा निदेशक आयुर्वेद सेवाएं का होगा।
Leave a comment