डंपी तिवारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण बन रहा चर्चा का विषय
बिलरियागंज / आजमगढ़ जीयनपुर, अजमतगढ़, बाजार गोसाईं, हरैया,जमुआ सागर आदि बाजार व गांवों मे तहसील अध्यक्ष डम्पी तिवारी लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं साथ में भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव . सगड़ी अध्यक्ष डंपी तिवारी. सगड़ी महा सचिव डॉ प्रदीप तिवारी. एवं सुभाष जायसवाल देवेंद्र राय प्रह्लाद प्रसाद . और, सहयोग बनाए रखने के लिए ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक मद्धेशिया व महिला सचिव प्रेमलता तिवारी . मनरावती देवी इंदु देवी कार्यकर्तागण हरैया ब्लाक में भारत रक्षा दल के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत संगठन स्थापित करने के लिए संकल्प लिया गया, जिसमें हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव उपस्थित रहे और उन्होंने सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment