Health News / स्वास्थ्य समाचार

न करें नजरअंदाज! कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को घेर रहे हैं त्वचा, बाल और नाखून संबंधी रोग

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव डाला है। पहले तो कोरोना ने लोगों को अपनी चपेट में लिया, इसके बाद जब लोग ने कोरोना को मात देकर ठीक हुए तो अब त्वचा, बाल और नाखून संबंधी रोग उन्हें प्रभावित कर रहे हैं। विशेषज्ञ ऐसे मामलों में मरीजों को ख़ास ध्यान रखने और बढ़ते लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह दे रहे हैं।   बता दें कि, दिल्ली, मुंबई और कुछ प्रमुख शहरों के डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से ठीक होने पश्चात अस्पताल से डिस्चार्ज हुए या घर पर ही ठीक हुए कई मरीजों में त्वचा में सूजन समेत कई रोग उभरने लगे हैं। इनमें आमतौर पर हर्पीज (दाद) के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में डॉक्टर रोगियों को तुरंत सम्बंधित विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह देते हैं।
        दिल्ली के एक वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, कुछ मरीज पहले भी दाद से ग्रस्त रहे हैं तो कई मरीजों में पहली दफा यह समस्या उभरी है। दोनों ही मामलों में यह परेशानी कमजोर प्रतिरक्षा के कारण सामने आ रही है। वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन की मानें तो, कोरोना से कमजोर प्रतिरक्षा के चलते कई मरीजों में त्वचा के साथ-साथ बाल और नाखून की बीमारियां भी उभर रही हैं। ठीक हुए संक्रमित मरीजों को दाद, बाल झड़ने और नाखून की जटिलताओं से भी जूझना पड़ रहा है।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh