Health News / स्वास्थ्य समाचार

85 % महिलाये इस बीमारी को करती है नजर अंदाज़, आइये आज जानते हैं इसके प्रमुख लक्षण.....

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वस्थ रहने के लिए हारमोंस का बैलेंस होना बहुत ही जरूरी होता है l यह समस्या आजकल की महिलाओं में आम हो चुकी है l इन समस्याओं का बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है आज का बदलता हुआ लाइफ स्टाइल और हमारा गलत तरीके से खानपान l
यह परेशानी अक्सर महिलाओं में 40 से 50 की उम्र में देखने को मिलती है l ज्यादातर इन लक्षणों को काफी हल्के में लेती हैं l यदि सही समय पर इसका पहचान कर लिया जाए l तो बहुत जल्द इसका इलाज किया जा सकता है l तो आओ जाने महिलाओं में असंतुलित हारमोंस के संकेत l
गुस्सा आना या फिर चिड़चिड़ापन आना
जब भी महिलाओं में हार्मोन असंतुलित होते हैं l ऐसे समय में महिलाओं को काफी गुस्सा आता है और उनमे काफी चिड़चिड़ापन देखने को भी मिलता है l
  अधिक नींद और थकावट आना
यदि कोई महिलाएं अधिक काम किए बिना ही काफी थक जाती हैं और उन्हें नींद आता है l तो ऐसे में उनका हार्मोन असंतुलित हो जाता है l यह प्रक्रिया हमारे शरीर में तब होती है l जब प्रोजेस्ट्रोन का लेवल हमारे शरीर में बढ़ जाता है l जिस वजह से हमें हर समय थकावट और कमजोरी महसूस होती है     अधिक पसीना होना
यदि किसी को बिना मेहनत किए ही अधिक पसीना हो रहा हो, तो ऐसे में भी हार्मोन की गड़बड़ी हो सकती है l हमारे शरीर के टेंपरेचर में बदलाव आ जाता है l यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें l
यदि आपको भी दिन में कई बार अधिक भूख लगती हो तो ऐसे में आप के हारमोंस भी असंतुलित हो सकते हैं l जब शरीर में एस्ट्रोजन नामक हार्मोन की कमी हो जाती है l तो ऐसे में अधिक भूख लगने लगती है l
कभी-कभी हारमोंस में गड़बड़ी होने के कारण अक्सर महिलाएं काफी डिप्रेशन में रहती हैं l यदि वक्त रहते इस समस्या का इलाज ना किया गया l तो यह डिप्रेशन मानसिक परेशानी का रूप धारण कर सकती है l
  महिलाओं में हार्मोन असंतुलित होने के कारण कभी-कभी याददाश्त कमजोर होने शुरू हो जाती है l अक्सर महिलाएं छोटी-मोटी बातों को भूल जाया करती हैं l यदि आप भी इस समस्या से गुजर रही हैं l तो इसे नजरअंदाज ना करें l
कई महिलाओं के चेहरे पर कई सारे पिंपल्स आ जाते हैं और वह ठीक होने का नाम ही नहीं लेते l यदि महिलाओं में ऐसी कोई समस्या हो तो यह भी हारमोंस के असंतुलित होने का एक इशारा है l।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh