दो दिन के अंदर लगा 250 लोगों को कोविड19 का टीका : लालगंज
लालगंज आजमगढ़ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लग रहा है कोविड-19 का टीका। बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरगाढ पर कोविड-19 का टीकाकरण हो रहा है जिसमें लोग बड़े ही उत्साहित होकर टीका लगवा रहे हैं सरकार के निर्देशन पर टीकाकरण में पहुंचकर पूर्व चेयरमैन उषा जायसवाल, जंग बहादुर सिंह उर्फ पप्पू ,अनिल सिंह ,अरुण सिंह, धीरेंद्र सिंह, रजनीश जयसवाल मनोनीत सभासद सहित आदि लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें डॉ मनोज कुमार अधीक्षक ने बताया कि दिन शुक्रवार को 100 लोगों का व शनिवार को 150 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन को बताते हुए टीकाकरण किया जा रहा है और लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है सभी लोग मार्क्स व सैनिटाइजर लगाकर सरकार के गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। टीकाकरण दिन सोमवार से लेकर शनिवार तक किया जा रहा है ।
Leave a comment