Accidental News / दुर्घटना की खबरें
स्कूली बस पलटने से आधा दर्जन छात्र हुए घायल :नारायणपुर नेवादा
Mar 5, 2021
4 years ago
30.7K
लालगंज (आजमगढ़ )देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरायन पुर नेवादा गांव में स्कूली बस पलटने से आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए । जामिया फैज ए आम स्कूल देवगांव कि बस बृहस्पतिवार को दोपहर में अवकाश के बाद बच्चों को छोड़ने कटौली गांव जा रही थी रास्ता सकरा होने के कारण नरायनपुर नेवादा गांव के पास गेहूँ के खेत में पलट गयी । बस में सवार आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोट आयी । बस के पलटते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बच्चों को बस में से सकुशल निकाल लिए ।















































































Leave a comment