Accidental News / दुर्घटना की खबरें
कोचिंग से लौट रहे दो विद्यार्थियों ने खड़ी ट्रक में बाईक ठोकी रेफर के मौत
Feb 25, 2021
4 years ago
17K
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के सियरहा सिक्स लेन के पास डम्फर (ट्रक) से एक बाईक पर दो सवार युवक आजमगढ़ से साम सात बजे कोचिंग पढ़ कर आ रहें थे और लगभग आठ बजे के करीब सड़क के किनारे खड़े ट्रक से अन्यत्रित होकर ट्रक में टकरा कर घायल हो गए जब परिजनों को पता चला तब परिजनों ने दोनों युवक विष्णु कन्नौजिया पुत्र राम दुलारे निवासी सियरहा उम्र लगभग सत्रह वर्ष कक्षा ग्यारह का छात्र था और दुसरा युवक 18वर्ष आर्यन उर्फ हर्ष पुत्र प्रवीण राय कक्षा बारहवीं का छात्र था और कन्धरापुर थाना क्षेत्र के अवंती पहलवानपुर का निवासी थे दोनों एक बाईक पर सवार होकर डेली कोचिंग पढ़ने जाते थे घायल होने पर परिजनों ने आजमगढ़ प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया जहां कल सायं दोनों की वाराणसी में मौत हो गई















































































Leave a comment