ट्रक और कार में भीषण टक्कर बाल -बाल बचे लोग
आज़मगढ़ फरिहा : निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के सामने बीती रात्रि 12:00 बजे सरायमीर से सवार होकर आ रहे लोग मऊ जारहे थे और बस्ती जिले से आ रहा डीसीएम वाराणसी जा रहा था ज्योहीं फरिहा पुलिस बूथ के सामने पहुंचे तभी आमने -सामने से टक्कर हो गई जिसमें डीसीएम व एटिका कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जानकारी के अनुसार एटिका कार में 5 लोग सवार थे जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है ।अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं वहीं डीसीएम ड्राइवर को भी मामूली चोटें आई वह बाल-बाल बच गया डीसीएम का नंबर, UP53 GT,1807,
डीसीएम ड्राइवर का नाम सिद्दिक जो बस्ती का ही रहने वाला है तथा एटिका कार का नंबर,UP32 KM 5907
वहीं फरिहा पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी अपने हमराहियो के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस द्वारा भेजवा दिये तथा दोनों गाड़ियों को रोड से हटाकर एक तरफ करवा दिया गया।जिससे सभी अन्य वाहनों को आने जाने मे परेशानी न हो।
ख़बर की सूचना ब्यूरो आज़मगढ़
सरफ़राज़ अहमद के.....















































































Leave a comment