72 वर्षीय बृद्ध महिला की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत
अम्बारी ( आजमगढ़ ) फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के ट्रैक को पार करते समय मानसिक रूप से विक्षिप्त 72 वर्षीय बृद्ध महिला की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गयी ।
पवई थाना की दबदबा ओरिल की रहने वाली बृद्ध महिला मजहरुन निशा 72 वर्ष पत्नी स्व बहरुल अहमद अम्बारी में किसी डॉक्टर से दवा लेने के लिए आ रही थी । बृद्ध महिला को कान से कम सुनती थी और मानसिक रूप से विछिप्त भी थी । कम सुन पाने के कारण अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के रेल पटरी को पार करने लगी । दोपहर 12 बजे शाहगंज की तरफ से आ रही माल गाड़ी के चपेट में आ गयी । मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । महिला के पास 5 लड़के एवं दो लड़कियां है । एक सबसे छोटे लड़के सोनू की शादी नही हुई है । परिजनों के कहने पर पुलिस ने बृद्ध महिला के शव को पंचनामा बनाकर परिजनों को सौप दिया ।















































































Leave a comment