Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नौ कन्याओं को, बाबा भैरव के साथ हुआ कन्या भोज कराकर

 मुस्तफाबाद सरैया धनयातपुर। और गांव-गांव में नवरात्रि के 9 दिन दशमी लगने पर सुबह और पूर्व संध्या पर नौ कन्याओं को, बाबा भैरव के साथ कन्या भोज कराकर। हुआ नवरात्रि का समापन। इस अवसर पर माता रानी के स्वरूप नवदुर्गा बनकर कन्याओं ने भोजन कर श्रद्धालुओं और भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण करते हुए आशीर्वाद दिया। और जय माता दी जय माता दी प्रेम से बोलो जय माता दी खूब जमकर जयकारा लगाया। इसी के साथ असीम श्रद्धा आध्यात्मिक सनातन धर्म का। श्रद्धा और विश्वास का नवरात्र का यह पर्व संपन्न हुआ। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष रेखा देवी, रिया, शुभी, काजल निषाद, राम सिंह, रानी, परी, अखिलेश कुमार, अन्तिम, राम जीत निषाद ,उर्मिला देवी, बसंती देवी, कांति देवी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh