Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रामनवमी की भव्य शोभायात्रा: भक्तों ने भगवा ध्वज और जयकारों से गूंजाया वातावरण

 

जलालपुर अंबेडकर नगर। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर जलालपुर नगर की सड़कों पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधिवत पूजन-अर्चन के बाद सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा शहीद पार्क, यादव चौराहा और जमालपुर चौराहा से होते हुए श्री शीतला मठिया मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।  
 झांकियों, भगवा ध्वजों और भक्ति गीतों के साथ यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी और नगर पंचायत किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता शामिल हुए। डॉ. त्रिपाठी ने डीएम अविनाश सिंह, आयोजक जितेंद्र कुमार सोनू गौड़ (भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष), व्यापारी विनोद गुप्ता बीनू और युवा नेता शंशाक पाठक का भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया। भाजपा नेताओं, व्यापारी संगठनों, आरएसएस, विहिप पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जय श्री राम के जयकारों और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीओ अनूप कुमार सिंह और कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर व्यवस्था बनाए रखी। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक था, बल्कि सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh